scorecardresearch
 
Advertisement

बच्चू कडू का 'यलगार मोर्चा', हजारों किसानों संग ट्रैकटर लेकर नागपुर क्यों पहुंचे?

बच्चू कडू का 'यलगार मोर्चा', हजारों किसानों संग ट्रैकटर लेकर नागपुर क्यों पहुंचे?

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा फिर गरमा गया है. प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडू ने हजारों किसानों के साथ 'यलगार ट्रैक्टर मोर्चा' निकालकर सरकार को चेतावनी दी है. बच्चू कडू ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, 'अगर जल्द किसानों की कर्ज माफी नहीं हुई तो आंदोलन उग्र होगा.'

Advertisement
Advertisement