scorecardresearch
 

स्कूल में सांप के काटने से 11 वर्षीय छात्रा की मौत, परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप

पालघर जिले के वाडा स्थित एक स्कूल में कक्षा 5 की छात्रा वेदिका जाटे की सांप काटने से मौत हो गई. घटना 26 जून को हुई. छात्रा के साथ पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि उसे सांप ने काटा था. परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर इलाज में देरी का आरोप लगाया है. पुलिस ने फिलहाल एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वाडा तालुका में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कक्षा 5वीं में पढ़ने वाली 11 वर्षीय वेदिका जाटे की स्कूल परिसर में संदिग्ध सर्पदंश (सांप के काटने) से मौत हो गई. यह हादसा 26 जून को हुआ, जिसकी पुष्टि 30 जून (सोमवार) को पुलिस ने की है. वहीं, परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

वाडा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दत्ता किंद्रे ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद स्कूल स्टाफ और वेदिका के सहपाठियों से पूछताछ की गई. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, छात्रा को सांप ने काटा था, ऐसा उसके सहपाठियों ने बताया है. हालांकि, वास्तविक कारण की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही की जा सकेगी.

यह भी पढ़ें: पालघर में वहशी बने दो बेटे, बुजुर्ग मां-बाप को मारपीट कर घर से निकाला, FIR दर्ज

फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया है. वेदिका को घटना के तुरंत बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से स्कूल में मातम पसरा हुआ है और इलाके में आक्रोश का माहौल है.

स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

वहीं, वेदिका के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि अगर स्कूल ने समय रहते वेदिका को अस्पताल पहुंचाया होता, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी. परिजनों ने प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

इस घटना के बाद शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है. स्कूल परिसर की जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परिसर में सांप जैसी खतरनाक स्थितियों से बचाव के उपाय किए जाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement