महाराष्ट्र में शिव सेना विधायक प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. इसमें 11 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई है. यह छापेमारी NSEL घोटाले से जुड़ी है. ईडी ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज मामले में छापेमारी हुई. इसमें प्रताप सरनाईक की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई. इसमें ठाणे में उनके दो अपार्टमेंट और एक प्लॉट शामिल है.
बता दें कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने NSEL डायरेक्टर्स, 25 डिफॉल्टर्स और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसके बाद वित्तीय जांच एजेंसी ईडी ने जांच शुरू की थी.
ED attaches assets worth Rs. 11.35 Crore under PMLA in NSEL Scam. The attached assets are in the form of 02 flats and a parcel of land in Thane, Maharashtra held by Pratap Sarnaik. The value of total attached assets in this case stands at Rs. 3254.02 Crore.
— ED (@dir_ed) March 25, 2022
ईडी ने अपने बयान में कहा था कि आरोपियों ने साजिश रची थी, जिससे निवेशकों को धोखा दिया गया. इसमें फर्जी वेयरहाउस रसीदें, फर्जी खाते बनाए गए. जिसके जरिए करीब 13 हजार निवेशकों का भरोसा तोड़ा गया.
ईडी ने बताया है कि निवेशकों से जो पैसा जुटाया गया था उसको NSEL के सदस्यों ने रियल एस्टेट में निवेश कर दिया था. साथ ही उसके पुराने कर्ज चुकाने का काम आदि भी किया गया था. एजेंसी ने पाया था कि 11.35 करोड़ रुपये Vihang Enterprises और Vihang Infrastructure Pvt Limited नाम की कंपनियों को ट्रांसफर किया गया था. ये दोनों फर्म प्रताप सरनाईक और उनके परिवार के लोगों से जुड़ी थी.
हो चुकी है कुल 3 हजार 254 करोड़ की जब्ती
ईडी ने बताया कि अबतक इस केस में 3254 करोड़ रुपये की जमीन-जायदाद जब्त की जा चुकी है. इसमें से 3,200 करोड़ की जब्ती पहले हुई थी. NSEL घोटाले में पूछताछ के लिए प्रताप सरनाईक को पहले भी कई समन भेजे गए थे लेकिन वह पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे. उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था.