scorecardresearch
 

शिवसेना MLA के गले में दिखा बाघ का दांत! 30 साल पुराने शिकार का किस्सा सुनाते विधायक का वीडियो वायरल

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के बुलढाणा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक संजय गायकवाड़ का यह दावा करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 1987 से बहुत पहले ही देश में बाघों के शिकार को अपराध घोषित कर दिया गया था. वीडियो में गायकवाड़ से उनके गले में मौजूद बाघ के दांत के बारे में पूछा गया है.

Advertisement
X
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है (फाइल फोटो)
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है (फाइल फोटो)

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक विधायक ने दावा किया है कि उन्होंने 37 साल पहले एक बाघ का शिकार किया था और उसका दांत अपने गले में पहनते हैं.  महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के बुलढाणा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक संजय गायकवाड़ का यह दावा करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 1987 से बहुत पहले ही देश में बाघों के शिकार को अपराध घोषित कर दिया गया था. 

वीडियो में गायकवाड़ से उनके गले में मौजूद बाघ के दांत के बारे में पूछा गया है. अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए प्रसिद्ध विधायक ने कहा, “यह बाघ का दांत है. 1987 में, मैंने इसका शिकार किया था और इसे (दांत) निकाल लिया था.''

पीटीआई के मुताबिक बातचीत का वायरल वीडियो सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती का बताया जा रहा है. इसे सोशल मीडिया पर शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे गुट के मुखपत्र सामना द्वारा भी ऑनलाइन शेयर किया गया है. न्यूज एजेंसी द्वारा गायकवाड़ को इस संबंध में कॉल की गई, लेकिन फोन नहीं उठा. 

बता दें कि भारतीय वन्य जीव बोर्ड ने 1972 में शेर के स्थान पर बाघ को भारत के राष्ट्रीय पशु के रूप में अपनाया गया था. देश के बड़े हिस्सों में इनकी मौजूदगी के कारण इन्हें भारत के राष्ट्रीय पशु के रूप में चुना गया था. सरकार ने बाघों की कम होती संख्या को देखते हुए 1973 में बाघ बचाओ परियोजना शुरू की थी। इसके तहत चुने हुए बाघ आरक्षित क्षेत्रों को विशिष्ट दर्जा दिया गया और वहां विशेष संरक्षण के लिए प्रयास किए गए और बाद में नेशनल टाइगर ऑथोरिटी का गठन किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement