महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों के 10 दिन बाद भी अभी सरकार के गठन का इंतजार है. हालांकि बीजेपी की ओर से पर्यवेक्षकों के नाम के ऐलान के बाद अब माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार की तस्वीर साफ हो सकती है. 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और इस बैठक में ही मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी.
एकनाथ शिंदे और अजित पवार पहले ही साफ कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री पद पर वो पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के फैसले के साथ हैं. हालांकि अब तक सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन इस रेस में उनका ही नाम सबसे आगे बना हुआ है.
शिंदे की तबीयत को लेकर विरोधियों के आरोप झूठे- शिरसाट
इस बीच विरोधी नेताओं ने एकनाथ शिंदे की तबीयत को लेकर सवाल उठाया तो शिंदे गुट के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने विरोधियों को जवाब दिया. संजय शिरसाट ने कहा कि विरोधियों द्वारा शिंदे की तबीयत को लेकर लगाए गए झूठे आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर एकनाथ शिंदे की स्वास्थ्य देखभाल कर रहे हैं. मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता जो निर्णय लेंगे, उसका पालन किया जाएगा.
शिरसाट ने कहा, 'महायुति में कोई मतभेद नहीं है... मुझे लगता है कि विभागों को लेकर नेताओं - एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच बैठक होगी और सारा भ्रम दूर हो जाएगा.'
यह भी पढ़ें: शिंदे बीमार, दिल्ली में पवार, पेंडिंग मीटिंग... 10 दिन से उलझी महाराष्ट्र की सियासी मिस्ट्री!
महायुति की अगली बैठक पर भी सस्पेंस
उधर, नए सरकार के गठन की तैयारियों के बीच एकनाथ शिंदे ने बीमारी का हवाला देकर अपनी सारी बैठकें रद्द कर दी हैं. महायुति के नेताओं की जो बैठक पहले होनी थी, फिलहाल वो आगे कब होगी, ये साफ नहीं है. हालांकि शिवसेना की तरफ से ये कहा जा रहा है कि फिलहाल वो सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर बीजेपी की तरफ से बैठक आयोजित करने का इंतजार कर रही है.
ऐसी चर्चाएं हैं कि शिंदे गुट नई सरकार में गृहमंत्रालय समेत की बड़े मंत्रालयों की मांग कर रहा है और महाराष्ट्र का पेच मंडिमंडल बंटवारे पर फंसा हुआ है. हालांकि शिंदे ये भी भरोसा दिला रहे हैं कि महायुति के तीनों दलों में समन्वय है. इस सब के बीच एनसीपी नेता अजित पवार आज फिर दिल्ली आ रहे हैं, जहां वो गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
श्रीकांत शिंदे नहीं बनेंगे डिप्टी सीएम
वहीं ऐसी अटकलें लग रही थी कि एकनाथ शिंदे के बेटे और कल्याण सीट से सांसद श्रीकांत शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. हालांकि अब खुद श्रीकांत शिंदे ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है.
श्रीकांत शिंदे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में थोड़ी देरी हुई है. वर्तमान में इस बारे में बहुत चर्चा और अफवाहें हैं. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बीमार होने की वजह से दो दिन के लिए गांव गए थे तथा विश्राम किया. इसलिए अफवाहें फैल गईं. पिछले दो दिनों से मेरे उपमुख्यमंत्री बनने की खबर प्रश्नचिन्हों के साथ दी जा रही है. वास्तव में इसमें कोई सच्चाई नहीं है तथा मेरे उपमुख्यमंत्री बनने की सभी खबरें निराधार तथा निराधार हैं.'
यह भी पढ़ें: फडणवीस बने CM तो शिंदे का क्या होगा रोल? CM-Dy CM और विभागों का क्या होगा फॉर्मूला? वो सवाल जिनके जवाब का है इंतजार
उन्होंने आगे कहा, 'लोकसभा चुनाव के बाद भी मेरे पास केंद्र सरकार में मंत्री बनने का मौका था. परंतु पार्टी संगठन के लिए काम करने की सोच कर मैंने तब भी मंत्री पद से इनकार कर दिया था. मुझे सत्ता में किसी पद की लालसा नहीं है. मैं एक बार फिर स्पष्ट कर देता हूं कि मैं राज्य में किसी भी मंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं.'