scorecardresearch
 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुंबई लोकल ट्रेन में की यात्रा, यात्रियों के साथ तस्वीरें शेयर की

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मुंबई के घाटकोपर से पड़ोसी ठाणे जिले के कल्याण तक लोकल ट्रेन से यात्रा की. वित्त मंत्री ने एक्स पर लोकल ट्रेन से यात्रा की कुछ तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 30 किलोमीटर की यात्रा के दौरान यात्रियों से बातचीत हुई.

Advertisement
X
निर्मला सीतारमण ने तस्वीरें साझा की
निर्मला सीतारमण ने तस्वीरें साझा की

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मुंबई के घाटकोपर से पड़ोसी ठाणे जिले के कल्याण तक लोकल ट्रेन से यात्रा की. वित्त मंत्री ने एक्स पर लोकल ट्रेन से यात्रा की कुछ तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 30 किलोमीटर की यात्रा के दौरान यात्रियों से बातचीत हुई. मुंबई में रोज 65 लाख से अधिक लोग लोकल ट्रेनों से यात्रा करते हैं.

यह भी पढ़ें: 'इन लोगों ने देश को बर्बाद कर दिया...' सदन में कांग्रेस पर बरसीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लोकल ट्रेनों में निर्मला सीतारमण की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी और आम लोगों के साथ उनकी यात्रा की सराहना की. लोगों ने वीआईपी संस्कृति को खत्म करने के लिए वित्त मंत्री की सराहना की.

मुंबई लोकल ट्रेनों में आमतौर पर सुबह (सुबह 7 बजे से 11 बजे के आसपास) और शाम (शाम 5 बजे से रात 9 बजे के आसपास) सबसे ज्यादा भीड़ होती है. यात्रियों को अक्सर पहले से ही खचाखच भरे डिब्बों में घुसना पड़ता है, और कभी-कभी खड़े होने के लिए जगह ढूंढना भी मुश्किल हो जाता है. सरकार ने भीड़ कम करने के लिए कुछ प्रयास किए हैं जैसे रेलवे नेटवर्क का विस्तार करना और मुंबई में नए मेट्रो कॉरिडोर खोलना. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई ट्रेनों और मेट्रो के उद्घाटन के बाद उनमें सफर करते नजर आए थे.

Advertisement

ऑनलाइन ऐप के जरिए अनधिकृत लोन बांटने पर सख्ती
गौरतलब है कि देश में लोन ऐप के जाल में फंसकर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और इसके कई उदाहरण हालिया समय में सामने आए हैं. सरकार ऑनलाइन ऐप के जरिए अनधिकृत लोन बांटने पर सख्ती से लगाम लगाने के मूड में है. हाल ही में निर्मला सीतारमण ने भारतीय रिजर्व बैंक समेत अन्य फाइनेंशियल रेग्युलेटर्स को इनसे निपटने के लिए निर्देश दिए. वित्तीय स्थिरता व विकास परिषद (FSDC) की 28वीं बैठक में इस मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श भी किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement