महाराष्ट्र के नागपुर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर लकवाग्रस्त पति की गला दबाकर हत्या कर दी. यह मामला वाठोड़ा थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
38 वर्षीय चंद्रसेन बालकृष्ण रामटेके डेढ़ साल पहले लकवे का शिकार हो गया था और घर पर ही रहते थे. उनकी पत्नी दिशा चंद्रसेन रामटेके ने घर चलाने के लिए वॉटर प्लांट शुरू किया. इस दौरान उसकी पहचान स्थानीय मैकेनिक आसिफ अंसारी उर्फ राजा बाबू टायरवाला से हुई और दोनों के बीच नाजायज रिश्ता बन गए.
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या
पति को शक हुआ तो घर में अक्सर झगड़े होने लगा. परेशान होकर दिशा ने प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर चंद्रसेन की हत्या की योजना बनाई. 4 जुलाई की दोपहर जब चंद्रसेन सो रहा था, तब दिशा और आसिफ ने तकिए से उसका मुंह और गला दबाकर हत्या कर दी. फिर दिशा घर से बाहर चली गई और करीब दो घंटे बाद पड़ोसियों के साथ लौटी और पति को अस्पताल ले जाकर मौत की झूठी कहानी सुनाई.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
शुरुआत में पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस ने दिशा को हिसारत में लेकर पूछताछ शुरू की और सारा मामला खुलकर सामने आ गया. नागपुर पुलिस ने BNS की धारा के तहत केस दर्ज कर दिशा और आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है.