scorecardresearch
 

नागपुर: इंजीनियर ऑनलाइन गेम्स की लत में बना चोर, ज्वेलर्स से दो ब्रेसलेट की चोरी, Video

नागपुर में ऑनलाइन गेमिंग की लत से कर्ज में डूबे इंजीनियर ने सर्राफा दुकान से दो सोने के ब्रेसलेट चोरी कर लिए. आरोपी शुभम डुकरे कर्ज चुकाने के दबाव में अपराध करने पहुंचा था. सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ब्रेसलेट बरामद कर लिए. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि गेम की लत के चलते ही वह चोरी करने मजबूर हुआ.

Advertisement
X
 आरोपी की चार महीने पहले ही शादी हुई है.(Photo: Yogesh Vasant Pande/ITG)
आरोपी की चार महीने पहले ही शादी हुई है.(Photo: Yogesh Vasant Pande/ITG)

महाराष्ट्र के नागपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ऑनलाइन गेम की लत ने एक इंजीनियर युवक को चोर बना दिया. आरोपी युवक ने कर्ज चुकाने के दबाव में सर्राफा बाजार से दो सोने के ब्रेसलेट चोरी कर लिए. पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, मामला नागपुर के इतवारी सर्राफा ओली स्थित कक्कड़ ज्वेलर्स का है. यहां 29 वर्षीय शुभम परसराम डुकरे नामक युवक ब्रेसलेट खरीदने के बहाने दुकान में पहुंचा. दुकान की सेल्स गर्ल ने उसे दो सोने के ब्रेसलेट दिखाए, जिन्हें आरोपी ने अपने हाथ में पहन लिया. थोड़ी देर बातचीत के बाद उसने क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने की बात कही और कार्ड गाड़ी में होने का हवाला देकर बिना ब्रेसलेट उतारे ही दुकान से भाग गया.

यह भी पढ़ें: फर्जी निवेश योजना में मैनेजर से 1.40 करोड़ रुपये हड़पे, नागपुर में साइबर ठगी का बड़ा खेल

दुकान मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. उसके पास से चोरी किए गए दोनों सोने के ब्रेसलेट भी बरामद कर लिए गए. पूछताछ में शुभम ने खुलासा किया कि वह ऑनलाइन गेमिंग का आदी है और इस लत के चलते भारी कर्ज में डूब गया था. कर्जदारों के दबाव में उसने चोरी की योजना बनाई.

Advertisement

देखें वीडियो...

आरोपी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वर्तमान में एक इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत था. चार महीने पहले ही उसकी शादी हुई है और उसकी पत्नी निजी बैंक में काम करती है. पुलिस इंस्पेक्टर अनिल ताकसांडे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement