शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने मानसून से पहले बीएमसी की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि परेल, हिंदमाता और मुंबई के अन्य इलाके जो पिछले 2/3 सालों से जलभराव से मुक्त थे, वहां इस बार बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मानसून शुरू हो गया है, लेकिन चाहे वह सड़क निर्माण हो या नालों की सफाई, कुछ भी नहीं हुआ है, केवल भ्रष्टाचार हुआ है. इस भ्रष्ट सरकार ने केवल अपनी जेबें भरने के लिए भ्रष्टाचार का मानसून देखा है.
आदित्य ठाकरे ने कहा, 'परेल जहां कंपनियों के कॉर्पोरेट ऑफिस स्थित हैं, वहां थोड़ी सी बारिश में जलभराव हो गया. परेल पुल यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है. मार्केट एरिया में भी जलभराव हुआ है, जहां दुकानदार लगातार पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं. लोग बीएमसी अधिकारियों से नाराज हैं क्योंकि उन्होंने नालों की पर्याप्त और सही सफाई नहीं की है. और इसका परिणाम यह हुआ कि मुंबई में पहली बारिश में ही थम गई है.'
यह भी पढ़ें: केरल के बाद महाराष्ट्र में समय से पहले आया मानसून, कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
मानसून के आगमन के साथ ही सोमवार को मुंबई में भारी बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. भारी बारिश के बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. बारिश के कारण शहर में फ्लाइट और रेलवे के ऑपरेशन पर भी असर पड़ा है. मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने, बिजली चमकने और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ तीव्र बारिश की भविष्यवाणी आईएमडी ने की है. मुंबई में मई महीने में बारिश ने 107 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
मुंबई अंडरग्राउंड मेट्रो मौजूदा वक्त में वर्ली से आरे कॉलोनी तक चलती है. स्टेशन पर पानी भरने की वजह से अब अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रेनें ग्लैक्सो स्टेशन से वर्ली से एक स्टेशन आगे आरे कॉलोनी तक चल रही हैं. मुंबई मेट्रो की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'टेक्निकल परेशानी की वजह से, मेट्रो लाइन-3 पर ट्रेन सर्विसेज अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं और अब यह आचार्य अत्रे चौक के बजाय केवल वर्ली स्टेशन तक ही चलेंगी.' लगातार हो रही बारिश की वजह से रेलवे पटरियों पर भी भारी जलभराव हो गया, जिससे लोकल ट्रेनों की सेवाएं विलंबित हो गईं. ट्रेनें निर्धारित समय से पांच से दस मिनट की देरी से चल रही हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में मानसून ने दी दस्तक... केरल में शुरू हुई झमाझम बारिश, दिल्ली-नोएडा समेत कई बड़े शहरों में भी ऑरेंज अलर्ट
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक, शहर में नरीमन पॉइंट फायर स्टेशन (104 मिमी) में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. इसके बाद ए वार्ड ऑफिस (86 मिमी), कोलाबा पंपिंग स्टेशन (83 मिमी) और नगर निगम मुख्यालय (80 मिमी) का स्थान रहा. शहर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है और यातायात बाधित हो रहा है.