scorecardresearch
 

पहले लगा करंट और फिर 25 फुट गहरे नाले में गिरा शख्स, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

मुंबई के मलाड में एक दर्दनाक हादसे में शख्स की मौत हो गई. उस व्यक्ति को पहले करंट लगा और फिर वो 25 फुट गहरे नाले में गिर गया. स्थानीय लोग उसे नाले से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

मुंबई के मालाड (पूर्व) इलाके में दर्दनाक घटना में एक शख्स की मौत हो गई. दरअसल करंट लगने से एक शख्स की जान चली गई. घटना बुधवार रात लगभग 11 बजे त्रिवेणी नगर रोड पर पारिख गार्डन के पास हुई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान 39 साल के कमलेश चंद्रकांत शिताब के रूप में हुई है. अधिकारी के अनुसार, कमलेश को पहले करंट लगा और फिर वह संतुलन खोकर 25 फुट गहरे नाले में गिर गए.

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें निकालकर एंबुलेंस की मदद से पास के अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है.

वहीं इसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के बाद कई बार खुले बिजली के तार और पानी भरे इलाकों में करंट लगने का खतरा रहता है, लेकिन इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया जाता है.

वहीं हादसे के बाद नगर निकाय ने घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कमलेश को करंट कैसे लगा. घटना के बाद इलाके में बिजली ढांचे की सुरक्षा को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने जांच करने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर बिजली सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करना चाहिए, ताकि भविष्य में फिर से ऐसे किसी की जान न जाए.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement