Mumbai Weather Forecast, Rains: मुंबई में बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. यहां बुधवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून के दस्तक देने के बाद से ही लगातार बारिश जारी है. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई में 13 और 14 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
भारतीय मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, 13-14 जून को दो दिनों की अवधि के दौरान मुंबई शहर और उपनगरों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में बीएमसी के आपदा प्रबंधन विभाग ने नागरिकों से समुद्र तटों पर जाने से बचने की अपील की है.
बता दें कि मुंबई में शुक्रवार सुबह से ही बारिश जारी है. कुर्ला, सायन, चेम्बूर, अंधेरी में तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. यही नहीं मुंबई में बारिश के बीच हाईटाइड का भी अलर्ट है.
उधर, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर NDRF के 15 दलों को विभिन्न हिस्सों में तैनात किया गया है. एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि 4 दलों को रत्नागिरी, 2-2 दलों को मुंबई, पालघर, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, और ठाणे में तथा एक दल को कुर्ला में तैनात किया गया है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बुधवार से शुरू हुई बारिश अभी तक जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र के कोलाब में 23.4 मिलीमीटर और सांताक्रूज में 107.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. बारिश से मुंबई के हाल सबसे अधिक बुरे दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में 13 और 14 जून को भारी बारिश की चेतावनी ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.