scorecardresearch
 

स्टॉक में भारी मुनाफे का झांसा देकर ढाई करोड़ का फ्रॉड, महाराष्ट्र से पकड़ा गया शातिर ठग

गोवा की साइबर क्राइम पुलिस ने महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को 2.45 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी संजय एम. चव्हाण ने खुद को स्टॉक ब्रोकर बताकर एक गोवा निवासी को व्हाट्सएप ग्रुप के ज़रिए निवेश के लिए उकसाया और भारी मुनाफे का झांसा देकर रकम ऐंठ ली. पुलिस जांच में आरोपी के खाते में 13.5 लाख की जमा राशि मिली है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है.
यह सांकेतिक तस्वीर है.

गोवा पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने ऑनलाइन निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. इस मामले में महाराष्ट्र के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान संजय एम. चव्हाण (45 वर्ष) के रूप में की गई है, जो खुद को स्टॉक ब्रोकर बताकर लोगों को शेयर बाजार में निवेश का लालच देता था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक संजय ने गोवा के साल्सेट इलाके के एक व्यक्ति को पहले व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर स्टॉक मार्केट में मोटा मुनाफा मिलने का झांसा दिया. धीरे-धीरे विश्वास में लेकर उसने पीड़ित से 2.45 करोड़ तक की राशि निवेश करवा ली. पीड़ित को लगातार फर्जी लाभ के आंकड़े और ट्रेडिंग स्क्रीनशॉट भेजे जाते रहे, जिससे वह ठगी का शिकार होता गया.

जांच के दौरान जब पीड़ित को अपने साथ धोखाधड़ी होने का शक हुआ, तब उसने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जैसे ही वित्तीय लेन-देन की जांच शुरू की, उन्हें संजय चव्हाण के बैंक खाते में 13.5 लाख की संदिग्ध राशि जमा होने के प्रमाण मिले.

आरोपी को 6 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी अकेला नहीं था और इसके पीछे एक संगठित गिरोह हो सकता है, जो पूरे देश में इस तरह की धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा है.

Advertisement

पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल साइबर सेल अन्य पीड़ितों की पहचान और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement