महाराष्ट्र के मुंबई में मंगलवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 5 वर्षीय सौतेली बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और इसके बाद उसके शव को समुद्र में फेंक दिया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता इमरान शेख को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि घटना तब सामने आई, जब मंगलवार सुबह कोलाबा पुलिस अधिकारियों ने दक्षिण मुंबई में ससून डॉक के पास समुद्र में लड़की का शव तैरता हुआ पाया. हालांकि पिता ने बेटी की हत्या क्यों की इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें: Love Story में ऑनर किलिंग... हादसे का रूप देकर कर दी बेटी की हत्या, प्रेमी की शिकायत पर खुला राज
एक अधिकारी ने बताया कि लड़की मध्य मुंबई के एंटॉप हिल इलाके से लापता हो गई थी. उसके सौतेले पिता शेख और मां नाज़िया, जो एक घरेलू सहायिका के रूप में काम करती हैं. दोनों ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. फिलहाल शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.
जांच के दौरान पुलिस ने एंटॉप हिल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और लड़की को उसके सौतेले पिता के साथ देखा. जिसके बाद पुलिस ने शेख की गतिविधियों पर नज़र रखनी शुरू कर दी और अपराध में उसकी संलिप्तता का संदेह जताया.
लड़की का शव समुद्र में मिलने के बाद, पुलिस ने शेख को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने अपनी सौतेली बेटी की हत्या और शव को समुद्र में फेंकने की बात स्वीकार की. पुलिस को शक है कि दंपति के बीच किसी विवाद के चलते हत्या की गई होगी. शेख की लड़की की मां से दूसरी शादी थी.