लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद शीर्ष स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन तो हो गया, लेकिन कांग्रेस का बुरा दौर अभी भी जारी है. राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद सोनिया गांधी को पार्टी की कमान सौंप दी गई, लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से नेताओं का पलायन नहीं रुक रहा.
अब कांग्रेस के एक और विधायक आज (शनिवार को) शिवसेना में शामिल होंगे. कांग्रेस के अहमदनगर के श्रीरामपुर से विधायक रहे भानुसाहेब कांबले शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
कांबले ने हाल ही में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. जानकारी के अनुसार कांबले शिवसेना के कार्यालय पहुंचेंगे और शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस दौरान शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला सा चल रहा है. कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी अथवा सत्तासीन गठबंधन का अंग शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर ली. चर्चा है कि अभी कई और नेता पाला बदल सकते हैं.
बता दें कि अभी चंद दिनों पहले ही कांग्रेस के ही एक अन्य विधायक अब्दुल सत्तार ने भी शिवसेना का दामन थाम लिया था. वह सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. सत्तार के भी पहले भी कांग्रेस विधायक निर्मला गावित ने भी शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.