महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने की कयासबाजी जारी है. बीते दिनों नारायण राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की थी.
देवेंद्र फडणवीस ने अब इस पर कहा कि नारायण राणे बीजेपी के करीबी हैं, अब सिर्फ ये तय करना है कि उनकी पार्टी हमारे साथ विलय करेगी या नहीं. इस पर अंतिम फैसला शिवसेना से चर्चा के बाद ही लिया जाएगा.
/p>Maharashtra Chief Minister & BJP leader Devendra Fadnavis: Narayan Rane is close to BJP, only thing that has to be decided is whether his party will merge with us or not. Final decision will be taken after discussions with Shiv Sena. pic.twitter.com/N1N08SuQTS
— ANI (@ANI) August 31, 2019
इससे पहले गुरुवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कहा था कि वह एक सितंबर को सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल होंगे. कांग्रेस छोड़ने के बाद राणे को बीजेपी के समर्थन से राज्यसभा में चुना गया और उन्होंने 'महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष' पार्टी बनाई जो एनडीए का हिस्सा है.
राणे ने पत्रकारों से कहा, मैं सोलापुर में एक सितंबर को बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा, जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक रैली संबोधित करेंगे. भाजपा सूत्रों के अनुसार, राकांपा विधायक राणा जगजीत सिंह पाटिल और सतारा सांसद उदयन राजे भोसले भी जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे.