scorecardresearch
 

टिकट ना मिलने से नाराज जलगांव BJP सांसद ने थामा उद्धव गुट का दामन

BJP सांसद उन्मेश पाटिल ने शिवसेना उद्धव गुट का दामन थाम लिया है. उनके पार्टी जॉइन करने पर उद्धव ठाकरे ने कहा,'अब तक हमने जलगांव को बीजेपी के लिए छोड़ दिया था. लेकिन इस बार असली भगवा पार्टी जलगांव से लड़ेगी.'

Advertisement
X
Unmesh Patil (File Photo)
Unmesh Patil (File Photo)

टिकट नहीं मिलने से नाराज BJP सांसद उन्मेश पाटिल ने बुधवार को शिवसेना (उद्धव गुट) का दामन थाम लिया. उनके उद्धव गुट में शामिल होने पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा,'आपकी और मेरी भावना एक जैसी है. जब आप बोल रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि आप मेरी तरफ से बोल रहे हैं. शिवसेना के कार्यकर्ता बीजेपी को बनाने के लिए मेहनत करते हैं, लेकिन जब वे (बीजेपी) बड़े हो गए तो उन्होंने हमें फेंक दिया.'

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा,'आप उस समय मेरे पास आए हैं, जब मेरे पास आपको देने के लिए कुछ भी नहीं है. लोग सत्ता के साथ जाते हैं, लेकिन आप विपक्ष के साथ आये हैं. मैं आपका सम्मान करता हूं. अब तक हमने जलगांव को बीजेपी के लिए छोड़ दिया था. लेकिन इस बार असली भगवा पार्टी जलगांव से लड़ेगी.

बीजेपी ने इस्तेमाल करके फेंक दिया

उन्होंने आगे कहा,'आप जैसे कई लोगों को बीजेपी ने इस्तेमाल करके फेंक दिया है. महाराष्ट्र पूरे देश को एक दिशा दिखा रहा है. प्रकाश अंबेडकर आज हमारे साथ नहीं है. हम कल एक साथ आ सकते हैं. हम उनके खिलाफ कुछ नहीं कहेंगे.'

गठबंधन में भी कर लिया समझौता

सांगली सीट को लेकर उन्होंने कहा,'हमने सीट की घोषणा कर दी है. हमने गठबंधन में भी समझौता कर लिया है. दोस्ताना लड़ाई नहीं हो सकती. या तो हम दोस्त हैं या फिर लड़ाई करते हैं.'

Advertisement

उन्मेश को BJP ने नहीं दिया टिकट

बता दें कि कहा जा रहा था कि पार्टी के कथित आंतरिक विरोध की वजह से बीजेपी ने उन्मेश पाटिल को इस बार टिकट नहीं दिया था. उनकी जगह जलगांव से स्मिता वाघ को टिकट दिया गया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्मेश को 7 लाख से अधिक वोट मिले थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement