scorecardresearch
 

फ्लेमिंगो पक्षियों के झुंड से गुजरा एमिरेट्स एयरलाइन का विमान, 40 परिदों की मौत

एमिरेट्स एयरलाइन के एक विमान की चपेट में आने से लगभग चालीस राजहंस की मौत हो गई थी. इसी मामले में महाराष्ट्र वन विभाग की एक टीम ने एमिरेट्स एयरलाइन के पायलट के बयान दर्ज करेगी. अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक एसवी रामाराव ने कहा कि हमारी टीम जमीन स्तर पर जांच कर रही है. हम फ्लेमिंगो की मौत के कारण का पता लगा रहे हैं. हम उस पायलट के बयान भी दर्ज करेंगे

Advertisement
X

महाराष्ट्र वन विभाग की एक टीम सोमवार शाम को राजहंस के झुंड के बीच से विमान के कथित तौर पर उड़ान भरने की वजह से मारे गए राजहंस की घटना के बाद एमिरेट्स एयरलाइन के पायलट का बयान दर्ज करेगी. 

मुंबई में एमिरेट्स एयरलाइन के एक विमान की चपेट में आने से लगभग चालीस राजहंस की मौत हो गई थी. इसी मामले में महाराष्ट्र वन विभाग की एक टीम ने एमिरेट्स एयरलाइन के पायलट के बयान दर्ज करेगी. मुंबई में घाटकोपर के लक्ष्मी नगर इलाके के निवासियों को सोमवार देर रात को करीब 9 बजे इलाके में चालीस से ज्यादा फ्लेमिंगो के शव पड़े मिले थे.

'वन विभाग की टीम ने इकट्ठे किए सैंपल'

सूत्रों ने कहा कि एमिरेट्स एयरलाइन की उड़ान ईके 509 मुंबई में उतरने के लिए तैयार थी और पायलट ने विमान से पक्षियों के टकराने की घटना के बारे में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को जानकारी दी थी. इस घटना के बाद महाराष्ट्र वन विभाग ने घटना की पूर्ण पैमाने पर जांच शुरू कर दी है और विभाग के अधिकारियों ने सैंपल इकट्ठे  करना शुरू कर दिया है. घाटकोपर के लक्ष्मी नगर इलाके के लोगों से बात करते हुए घटनास्थल पर जांच की जा रही है. 

Advertisement

अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक एसवी रामाराव ने कहा कि हमारी टीम जमीन स्तर पर जांच कर रही है. हम फ्लेमिंगो की मौत के कारण का पता लगा रहे हैं. हम उस पायलट के बयान भी दर्ज करेंगे, जिसने एटीसी को विमान से राजहंस के टकराने की जानकारी दी थी.

फ्लाइट की रिशेड्यूल

विमान से फ्लेमिंगो के टकराने की घटने के बाद एमिरेट्स एयरलाइन के विमान का निरीक्षण किया गया. घटना के बाद मुंबई से दुबई जाने वाली इस फ्लाइट EK 509 को रद्द कर दिया गया, जिसकी वजह से कई यात्री मुंबई में फंसे रहे. इसके बाद मुंबई-दुबई इस फ्लाइट एमिरेट्स  509 को मंगलवार रात 9 बजे के लिए रिशेड्यूल कर दिया गया और एयरलाइन की ओर से प्रक्रिया के अनुसार, सभी यात्रियों के रुकने की व्यवस्था भी की गई.

NGO ने उठाए सवाल

इस बीच एक एनजीओ और वन्यजीव कल्याण संगठन ने घटना पर सवाल उठाए और कहा कि ऐसा माना जाता है कि फ्लेमिंगो का झुंड ठाणे राजहंस अभयारण्य की ओर उड़ रहा था, तभी झुंड विमान की चेपट में आ गया और इससे चालीस से ज्यादा फ्लेमिंगो मार गए. कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि हो सकता है कि उनके निर्माण, प्रदूषण और अन्य कारकों के कारण फ्लेमिंगो अपना उड़ान मार्ग को बदल रहे हैं और इसी दिशा से ठाणे फ्लेमिंगो सेंचुरी जा रहे हों. 

Advertisement

वहीं, एनजीओ के सवाल उठाने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जांच में पक्षियों द्वारा अपनाई गई उड़ान की दिशा समेत कई पहलुओं को शामिल किया जाएगा.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement