मुंबई में मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने डकैती की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों में से एक का सीधा संबंध कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा हुआ है. पकड़े गए आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मीरा रोड के पैंकरपाड़ा इलाके में सनशाइन होटल के पास कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही एंटी एक्सटॉर्शन सेल की टीम ने ट्रैप बिछाया और 4 अगस्त की शाम करीब 9:30 बजे दो गाड़ियों में पहुंचे सात आरोपियों को धर दबोचा. एक गाड़ी को मौके पर ही रोका गया, जबकि दूसरी गाड़ी भागने की कोशिश में थी, जिसे पुलिस की दूसरी टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा.
यह भी पढ़ें: मुंबई में कस्टम अफसर 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI ने दबोचा
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित खीमजी भाई वनकर उर्फ परमार (26), प्रतीक भोईर (26), नीरज वे (26), समीर पलवी (29), भावेश ग्वाले (24), अमर शिर्के (30) और विजय वारघरे (30) के रूप में हुई है. इनमें से छह आरोपी पालघर जिले के रहने वाले हैं और सभी के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं.
जांच में सामने आया है कि रोहित परमार सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई से प्रभावित होकर खुद को उसका फैन बताता है और उसकी गतिविधियों को फॉलो करता है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इनका उद्देश्य केवल डकैती था या फिर किसी की हत्या की भी साजिश थी.
फिलहाल सभी आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उनका टारगेट कौन था और इस साजिश के पीछे और कौन लोग शामिल हो सकते हैं.