मुंबई में उद्धव ठाकरे गुट ने बीएमसी में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. इसको संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीएमसी के इतिहास में सड़क ठेकों में इतनी अनियमितताएं कभी नहीं हुईं. सीसी रोड निर्माण के टेंडर में हेरफेर किया गया है. अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए दरें बढ़ाई गईं. करीब 1000 करोड़ रुपये ठेकेदारों की जेब में जाने वाले थे, जिन्हें हमने बचा लिया. हम सत्ता में वापस आने पर इस मामले में शामिल सभी लोगों को जेल में डाल देंगे.
आदित्य ठाकरे ने कहा, 'अगर आप मुझे पप्पू कहते हैं तो ये पप्पू चुनौती देता है कि हिम्मत है तो सामने आकर हमला करो'. समझने वाले को इशारा काफी है. अभी तो मुंबई ने ट्रेलर देखा है. बाकी महाराष्ट्र को अभी आपके (सरकार) खिलाफ खड़ा होना बाकी है.
शिंदे की नकल करते हुए आदित्य ने कसा तंज
अपनी दाढ़ी खुजाकर सीएम एकनाथ शिंदे की नकल करते हुए आदित्य ने तंज कसते हुए कहा कि जब उन्हें अपने आकाओं का फोन आता है तो अपनी दाढ़ी खुजाते हैं. उन्होंने कहा, "मैं पिछले एक साल से बीएमसी में भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दे उठा रहा हूं. वो मेरे लेटर्स का जवाब तक नहीं दे रहे हैं. मैंने विशेषाधिकार हनन की चेतावनी दी तब जाकर उन्होंने संज्ञान लेना शुरू किया".
'ये अली बाबा और चालीस चोर का गैंग है'
राज्य सरकार पर हमलावर आदित्य ने कहा कि आप हमारे खिलाफ एसआईटी नियुक्त कर सकते हैं. मगर, आपको ठाणे, पुणे और अन्य निगमों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जांच के लिए एसआईटी बनानी चाहिए. सरकार पर हमला बोलते हुए आदित्य ने काह कि ये अली बाबा और चालीस चोर का गैंग है. राज्य में कोई काम नहीं हुआ है. बस दो फोटो के साथ होर्डिंग्स नजर आ रहे हैं.
'दिल्ली से कितनी भी कॉल आएं, मुंबई को लूटना बंद करो'
उन्होंने कहा कि हम आपकी हर अनियमितता पर नजर रख रहे हैं. हमारे पास आपकी फाइलें भी हैं. जिस दिन सत्ता में वापस आएंगे, हम आपको दिखाएंगे कि हम क्या कर सकते हैं. हमें मत लूटो. ये हमारी मुंबई है. दिल्ली से चाहे कितनी भी कॉल आएं. मुंबई को लूटना बंद करो.