scorecardresearch
 

BJP विधायक के स्टिंग वीडियो से मचा बवाल

मुंबई से भाजपा विधायक राज पुरोहित का एक कथित स्टिंग आपरेशन वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि पार्टी में सामूहिक नेतृत्व नहीं है.

Advertisement
X
वीडियों में कथ‍ित तौर पर बीजेपी विधायक ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं
वीडियों में कथ‍ित तौर पर बीजेपी विधायक ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं

मुंबई से भाजपा विधायक राज पुरोहित का एक कथित स्टिंग आपरेशन वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि पार्टी में सामूहिक नेतृत्व नहीं है.

राज ठाकरे का उड़ाया गया मजाक
इस वीडियो के सामने आने के बाद संदिग्ध MNS कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दक्षिण मुंबई के कालबादेवी क्षेत्र में पुरोहित के कार्यालय पर हमला किया क्योंकि विधायक वीडियो में राज ठाकरे का कथित रूप से मजाक उड़ाते दिख रहे हैं.

विधायक ने कहा- वीडियो में आवाज मेरी नहीं
हालांकि विधायक ने पार्टी को शर्मिंदा करने वाले इस वीडियो को खारिज करते हुए कहा कि इसमें उनकी आवाज नहीं है. वीडियो फर्जी बताते हुए पुरोहित ने एक बयान में कहा, इसमें मौजूद आवाज मेरी नहीं है. मामले की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए. मैं मोदी और अमित शाह दोनों का बहुत सम्मान करता हूं.

नेतृत्व पर उठाए गए सवाल
पुरोहित ने स्टिंग वीडियो में कथित रूप से कहा था कि भाजपा में केवल दो लोग फैसले करते हैं और अन्य लोग केवल उसका पालन करते हैं. पुरोहित ने वीडियो में कथित रूप से कहा, भाजपा में सामूहिक नेतृत्व नहीं है. केवल दो लोग फैसले करते हैं और अन्य केवल उसका पालन करते हैं.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement