पुणे में करीब 200 करोड़ की ठगी के मामले में पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट ने अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोप है कि इस गिरोह के लोगों ने ऑनलाइन टास्क देकर लगभग 200 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया था.
इस मामले में पुलिस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह ऑनलाइन रिव्यू रेटिंग जैसे अलग-अलग टास्क देकर लोगों को ठग रहा था.
गिरोह ने अलग-अलग बैंकों में 95 खाते खोल रखे थे. पुलिस अब तक गिरोह द्वारा किए गए सत्रह वारदातों को उजागर करने में कामयाबी हासिल की है. ठगे गए पैसों को जिन बैंक खातों में रखा जाता था उसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अलग-अलग शहरों से 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इन 14 लोगों को मध्य प्रदेश के इंदौर, रतलाम, भोपाल, राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, गुजरात के वडोदरा और बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि अभी हाल ही में गुरुग्राम पुलिस ने भी व्हाट्सऐप कॉल के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी का पर्दाफाश किया है. गुरुग्राम पुलिस ने ठगी के इस मामले में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अरोपी लूटपाट और छीनाझपटी जैसी वारदातों को भी अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जो इन्होंने किसी से छीना था.
एसीपी वरुण दहिया के मुताबिक 11 दिसंबर को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी में शिकायत दी थी कि सुपरटेक नौरंगपुर के पास बाइक सवार युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई. पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.