मध्य प्रदेश (MP) के राजगढ़ (Rajgarh) में एक बंदर की मौत के बाद 11वें दिन डालूपुरा गांव के लोगों ने चंदा एकत्रित कर अंतिम संस्कार के साथ अनुष्ठान किए थे. बंदर की आत्म शांति के लिए मृत्यु भोज का कार्यक्रम भी किया गया. मृत्युभोज के इस कार्यक्रम में हजारों लोग एकत्रित हुए थे. कोरोना मामलों के बीच खिलचीपुर पुलिस ने बंदर के मृत्युभोज में डालूपुरा गांव में भारी भीड़ जुटाने पर कार्रवाई की है.