मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है, जब मिट्टी खोदने गईं 2 महिलाओं की खदान धंसने से मौत हो गई. वहीं पांच अन्य महिलाएं इस घटना में घायल हो गई हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें, बुधवार को 6 आदिवासी महिलाएं और एक बच्ची पुताई के लिए सफेद मिट्टी खोदने गई थीं. तभी अचानक यह हादसा हो गया. देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई. लोगों ने तुरंत प्रशासन को इस बात की जानकारी दी.
पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से सभी महिलाओं को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत इलाज के लिए छतरपुर जिले के ईसानगर स्वास्थ्य केन्द्र में भेजा. हालांकि दो महिलाओं ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मरने वाली दोनों आदिवासी महिलाओं का नाम पार्वती और मीरा है जिनकी उम्र क्रमश: 55 और 22 साल है. वहीं हीरा बाई सौर, मुन्नी बाई सौर, कडी बाई सौर, जसोदा सौर ,वेनीबाई सौर का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
और पढ़ें- कोयला खदान हादसा: NDRF ने 2 मजदूरों का शव निकाला, एक की तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक उन्हें जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, प्रशासन और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई, साथ ही उन्हें निकालने के काम में जुट गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में जिन दो आदिवासी महिलाओं की जान गई है उनके परिजनों को सहायता राशि भी दी जाएगी.