scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में अब तक 8,089 कोरोना संक्रमित, इंदौर सबसे ज्यादा प्रभावित

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 7 लोगों की मौत गई. इसके साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 350 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक मध्य प्रदेश में 4842 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
X
बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 घंटे में कोरोना वायरस के 198 नए मामले मिले
  • राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 8,089 तक पहुंच गया

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 198 नए मामले सामने आए है. इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 8,089 तक पहुंच गया है. 

जारी बयान के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 7 लोगों की मौत गई. इसके साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 350 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक मध्य प्रदेश में 4842 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में मरीजों की कुल संख्या 7891 से बढ़कर 8089 हो गई है. बीते 24 घंटों में 198 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इंदौर में 55 नए मामले आने पर कुल मरीजों की संख्या 3487 हो गई है. वहीं, भोपाल में मरीज बढ़कर 1467 हो गए. उज्जैन में मरीजों का आंकड़ा 670 पर पहुंच गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में सात मरीजों की मौत होने से मरने वाले मरीजों की संख्या 343 से बढ़कर 350 हो गई है. अब तक इंदौर में 132, भोपाल में 5 और उज्जैन में 57 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, अब तक कुल 442 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि बीते 24 घंटों में 398 मरीज स्वस्थ हुए हैं. स्वस्थ होने वाले मरीजों में इंदौर में 1951 और भोपाल में 963 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

Advertisement

इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर 8 जून से राज्य में पूजा स्थल, शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्तरां खुलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराज्यीय यात्रा के लिए वाहन पास की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, राज्य भर में 7 जून तक अंतरराज्यीय बस सेवाएं निलंबित रहेंगी.
 

Advertisement
Advertisement