scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में 300 पहुंची कोरोना से मरने वालों की संख्या, मौत के मामले में तीसरा बड़ा प्रदेश

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से हुई मौतों की संख्या तीन सौ तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद मध्य प्रदेश में ही कोरोना वायरस की वजह से सबसे अधिक मौतें हुई हैं.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश में जारी है कोरोना का कहर
मध्य प्रदेश में जारी है कोरोना का कहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश में कोरोना की वजह से तीन सौ मौतें
  • महाराष्ट्र, गुजरात के बाद सबसे अधिक मौतें
  • प्रदेश में लगातार बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों और बीमारी के चलते हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में 194 नए मरीज मिलने से जहां संक्रमितों की संख्या 6859 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या 300 हो गई है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में मरीजों की संख्या 6665 से बढ़कर 6859 हो गई है. 

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इंदौर में 56 नए मरीज आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 3064 हो गई है. वहीं, भोपाल में मरीजों की संख्या 1271 हो गई है. इसी तरह उज्जैन में मरीजों की संख्या बढ़कर 575 हो गई है. 
राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत हुई है और मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 300 हो गई है. अब तक इंदौर में 116, भोपाल में 48, उज्जैन में 54 मरीजों की मौत हुई है. 
वहीं बीते 24 घंटों में 163 मरीज स्वस्थ हुए, अब तक कुल 3571 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 1476 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. राजधानी भोपाल में 803 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें
आपको बता दें कि कोरोना वायरस से हुई मौतों के मामले में मध्य प्रदेश अब तीसरा बड़ा राज्य बन गया है. अबतक महाराष्ट्र में इस महामारी की वजह से 1695 और गुजरात में 888 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं पूरे देश में कोरोना की वजह से हुई मौतों का आंकड़ा 4100 के आंकड़े को पार कर गया है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement