रांची के आनंद नगर स्थित नव प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बेहद चिंताजनक है. यह प्राथमिक विद्यालय शहर के मुख्य इलाके में होने के बावजूद एक तबेले जैसा दिखता है. स्कूल के प्रवेश द्वार पर मवेशी बंधे रहते हैं और चारों ओर गोबर व गंदगी फैली रहती है. बच्चों को हर दिन इसी गंदगी को पार करके स्कूल आना पड़ता है. मवेशियों के गोबर से आने वाली बदबू और मच्छरों का खतरा बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रहा है.