झारखंड में सावन के महीने के पहले ही दिन रांची का पहाड़ी बाबा मंदिर का माहौल भक्तिमय है. यह मंदिर कई पौराणिक और ऐतिहासिक मान्यताओं को समेटे हुए है. मंदिर लगभग 550 सीढ़ियों की ऊंचाई पर स्थित है, जहां बाबा का दरबार है. आसपास के जिलों से भक्त यहां बाबा का जलाभिषेक करने आते हैं. देखें रिपोर्ट.