केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाग आग की चपेट में आने से झारखंड के दो मजदूरों की मौत हो गई थी. सोमवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने मृतकों के आश्रित परिवार को मुआवजे के रूप में एक-एक करोड़ रुपये के चेक सौंपे हैं.
दरअसल, 23 अगस्त को आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई थी. फैक्ट्री में लगी आग की चपेट में आकर गोइलकेरा के दो मजदूरों की मौत हो गई थी.
वहीं, आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले में साइनरजीन एक्टिव इंग्रेडिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड में हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इससे अवगत कराया. साथ ही उनके निर्देश पर गोइलकेरा के दोनों मृतक मजदूरों के आश्रित परिजनों को सरकारी स्तर पर मुआवजा दिलाने की मांग रखी.
सीएम के निर्देश के बाद उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गोइलकेरा के बीडीओ विवेक कुमार के नेतृत्व में एक टीम को आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले भेजा, जहां से मृतकों के शव को उनके गांव लाने और मुआवजे प्रक्रिया शुरू की गई. सोमवार को चाईबासा स्थित समाहरणालय में सांसद जोबा माझी और उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मृतक मजदूरों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजे के चेक सौंपे.