धनबाद जिले के एक सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) रेणु कुमारी का रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें वो सीएचओ स्वास्थ केंद्र प्रभारी के डॉक्टर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही हैं. सीएचओ ने रोते हुए कहा कि उनकी किसी अन्य जगह पर पोस्टिंग की जाए. वो जिले के डीसी और सीएस से अनुरोध कर रही हैं. वहीं स्वास्थ प्रभारी ने खुद पर लगे सभी आरोपियों को गलत बताया.
वायरल वीडियो में सीएचओ रेणु कुमारी ने रोते हुए रेणु कुमारी कह रही हैं कि जब भी वह मरीजों को देखने के लिए ड्यूटी पर बाहर निकलती हैं, प्रभारी डॉक्टर उनके एचडब्लूसी की फोटो खींचकर उनसे स्पष्टीकरण मांगते हैं. वह लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहें हैं. गांव वालों की शिकायत की बात प्रभारी करते हैं और स्पष्टीकरण मांगते हैं. जबकि गांव वाले कोई शिकायत नहीं करते हैं.
सीएचओ का रोते हुए स्वास्थ प्रभारी लगाए गंभीर आरोप
रेणु कुमारी वीडियो में मुखिया और अन्य लोगों की हस्ताक्षर युक्त कॉपी भी दिखा रही हैं. सीएचओ रेणु कुमारी वीडियो में सिविल सर्जन और डीसी से ट्रांसफर की गुहार लगा रही हैं. उनका कहना है कि उन्हें किसी दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया जाए.
स्वास्थ प्रभारी राहुल कुमार ने सभी आरोपों को गलत बताया
रेणु कुमारी वीडियो में मुखिया व अन्य की हस्ताक्षर युक्त कॉपी भी दिखा रही हैं. वहीं, मामले को लेकर बलियापुर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी राहुल कुमार ने सीएचओ द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि सुनियोजित ढंग से उन्हें फंसाने के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है, जो कि नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सभी यहां फैमली की तरह काम करते हैं.