scorecardresearch
 

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम... जंगल और पहाड़ी इलाकों में बिछा था बारूद, सुरक्षाबलों ने 30 IED किए निष्क्रिय

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया, जिसमें जंगल और पहाड़ी इलाकों से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए 30 आईईडी बम बरामद किए गए. सभी विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया गया है.

Advertisement
X
पश्चिम सिंहभूम में 30 IED बरामद. (Photo: Aajtak)
पश्चिम सिंहभूम में 30 IED बरामद. (Photo: Aajtak)

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के खिलाफ एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने करीब 30 आईईडी बम बरामद किए और उन्हें मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया. हर आईईडी का वजन लगभग 2 किलोग्राम था, जिन्हें जंगल और पहाड़ी इलाके में छिपाया गया था. इस कार्रवाई ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को समय रहते विफल कर दिया.

Advertisement

यह संयुक्त अभियान 4 जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया था, जिसमें चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन, एसएसबी और सरायकेला पुलिस शामिल रहीं. ऑपरेशन पश्चिम सिंहभूम के टोकलो थाना क्षेत्र और सरायकेला जिले के दलभंगा ओपी के सीमावर्ती जंगल और पहाड़ी इलाकों में चलाया गया.

नक्सलियों की साजिश नाकाम... जंगल और पहाड़ी इलाकों में बिछा था बारूद, सुरक्षाबलों ने 30 IED किए निष्क्रिय

बरामद सभी आईईडी बम नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से बिछाए गए थे, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता और बम निरोधक दस्ते की कार्रवाई से सभी विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश की सीमा पर जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, गजरला रवि समेत 3 शीर्ष नक्सली ढेर

नक्सलियों की साजिश नाकाम... जंगल और पहाड़ी इलाकों में बिछा था बारूद, सुरक्षाबलों ने 30 IED किए निष्क्रिय

पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इस सघन तलाशी अभियान की शुरुआत की गई थी. जांच में सामने आया कि माओवादी नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और पिंटु लोहार जैसे कुख्यात नक्सली इस क्षेत्र में लगातार विध्वंसक गतिविधियों की योजना बना रहे हैं.

Advertisement

नक्सलियों की साजिश नाकाम... जंगल और पहाड़ी इलाकों में बिछा था बारूद, सुरक्षाबलों ने 30 IED किए निष्क्रिय

इन नक्सलियों की मंशा थी कि वे सुरक्षाबलों की गश्ती और तलाशी गतिविधियों को निशाना बनाकर बड़ी क्षति पहुंचाएं, लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने उनके मंसूबे विफल कर दिए. पुलिस और अर्धसैनिक बल लगातार जंगलों और सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे हैं, ताकि नक्सलियों के हर मंसूबे को समय रहते नाकाम किया जा सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement