scorecardresearch
 

Jharkhand: 77 लाख रुपये की लागत से 22 साल बाद बनीं सड़क, 20 दिन में ही उखड़ गई

रामगढ़ में 77 लाख रुपये की लागत से 900 मीटर लंबी सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. लेकिन 600 मीटर बनी सड़क 20 दिन के अंदर ही उखड़ने लगी. जिसके लेकर ग्रामीणों में गुस्से का माहौल पैदा हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि 22 साल बाद गांव में सड़क बननी शुरू हुई है पर इसमें बेहद ही घटिया क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. जिसकी जांच होनी चाहिए.

Advertisement
X
सड़क बनने के 20 दिन बाद उखड़ने लगी
सड़क बनने के 20 दिन बाद उखड़ने लगी

झारखंड के रामगढ़ जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करीब 77 लाख रुपये की लागत से सड़क बनवाई जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि 22 साल बाद इस सड़क का निर्माण हुआ है. लेकिन 20 दिन के अंदर ही यह उखड़ने लगी. जिसे लेकर ग्रामीणों में गुस्से का माहौल बना गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क उखड़ने की वजह से यहां धूल उड़ने लगी. जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया. सड़क के टूटने की वजह से ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.  

ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क को बनवाने में कई अनियमिताएं बरती गई हैं. जिसकी वजह से 20 दिन में ही यह सड़क उखड़ गई. वहीं उपविकास आयुक्त नागेंद्र सिन्हा ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. जानकारी के मुताबिक यह सड़क 900 मीटर बनाई जानी है, जो फिलहाल करीब 600 मीटर तक ही बनी है और आगे निर्माण कार्य जारी है.

धूल उड़ने से स्थानीय लोगों को हो रही है परेशानी
धूल उड़ने से स्थानीय लोगों को हो रही है परेशानी

 

वहीं इस मामले पर कुजू गांव के मुखिया जय कुमार ओझा ने बताया कि 22 साल बाद बड़ी मुश्किल से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. लेकिन सड़क को बनाने में जो मटेरियल इस्तेमाल हुआ है वह काफी घटिया क्वालिटी का है. जिसकी वजह से नई सड़क 20 दिन के अंदर ही उखड़ने लगी. उपविकास आयुक्त नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सड़क के उखड़ने की शिकायत मुझे मिली है. इसकी जांच करवाई जा रही है, जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement