झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल में लांजी गांव में पुलिस की माओवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई. ये मुठभेड़ उस दौरान हुई, जब कोबरा बटालियन नक्सलियों की सूचना पर लांजी गांव में पहुंची थी. नक्सलियों ने छुपकर कोबरा बटालियन पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान कोबरा बटालियन ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों ओर से हुई गोलीबारी के दौरान कोबरा टीम का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए तुरंत ही रांची भेजा गया.
झारखंड के लांजी गांव पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसवां और खूंटी जिले का बोर्डर ट्राई जंक्शन है. यह क्षेत्र नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता है. पुलिस की कोबरा बटालियन को सूचना मिली थी की लांजी गांव के आसपास नक्सलियों की गतिविधि तेज है. इसी सूचना पर पुलिस ने एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज कर दिया.
रविवार की सुबह सर्च ऑपरेशन चला रहे पुलिस के जवानों पर माओवादियों ने छिपकर हमला कर दिया. अचानक सुरक्षा जवानों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. अचानक हुए हमले के दौरान सुरक्षाबलों ने तेजी के साथ मोर्चा संभाला. इसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई.
माओवादियों की फायरिंग में कोबरा का एक जवान घायल हो गया, लेकिन सुरक्षाबलों की जबरदस्त फायरिंग से माओवादी पस्त होकर मौके से भाग निकले. जिसके बाद घायल जवान को एयरलिफ्ट कर चॉपर से इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल ले जाया गया.
बताया जा रहा है कि माओवादी और पुलिस के बीच लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ चली. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को सफलता मिलने की सूचना है. पुलिस ने घटना स्थल से माओवादियों के हथियार व दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की हैं.
(चाईबासा से जय कुमार तांती के इनपुट के साथ)