scorecardresearch
 

Jharkhand: हजारीबाग के जर्जर मकान से 40 पेटी अवैध बियर बरामद, तस्कर फरार

हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ गांव में एक जर्जर मकान से उत्पाद विभाग ने 40 पेटी अवैध बियर और स्प्रिट बरामद की है. बोतलों पर "केवल पंजाब में बिक्री हेतु" लिखा था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि शराब की यह खेप झारखंड में खपाने के लिए लाई गई थी. हमेशा की तरह तस्कर फरार हो गए.

Advertisement
X
जर्जर मकान से उत्पाद विभाग ने 40 पेटी अवैध बियर और स्प्रिट बरामद की
जर्जर मकान से उत्पाद विभाग ने 40 पेटी अवैध बियर और स्प्रिट बरामद की

हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र से एक बार फिर अवैध शराब कारोबार का मामला सामने आया है. बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम ने दनुआ गांव में एक पुराने और जर्जर मकान से 40 पेटी अवैध बियर और स्प्रिट जब्त की. बरामद की गई बोतलों पर “केवल पंजाब में बिक्री हेतु” लिखा था, जिससे यह साफ हो गया कि शराब की यह खेप पंजाब से तस्करी कर लाई गई थी.

यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. सूचना मिली थी कि दनुआ स्कूल के पीछे बने एक सुनसान मकान में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी गई है. टीम जब मौके पर पहुंची, तो वहां बियर और स्प्रिट की पेटियां बरामद हुईं. मकान पूरी तरह जर्जर था और आसपास कोई नहीं था.

40 पेटी अवैध बियर और स्प्रिट जब्त

इस कार्रवाई के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी. न ही मकान मालिक की पहचान हो पाई है. विभाग ने बरामद शराब को कब्जे में लेकर मामला दर्ज करने की बात कही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसे अवैध कारोबार का खुलासा हुआ हो. 

खेप पंजाब से तस्करी कर लाई गई

हर बार तस्कर फरार हो जाते हैं और मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है. यदि समय पर गिरफ्तारी और जांच होती तो यह कारोबार अब तक बंद हो चुका होता. प्रशासन की कार्रवाई सवालों के घेरे में है और लोगों की मांग है कि इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों को सजा दी जाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement