scorecardresearch
 

रांची के BSNL बिल्डिंग में अचानक लगी आग, काबू पाने में फायर ब्रिगेड के छूटे पसीने, VIDEO

झारखंड की राजधानी रांची में बीएसएनएल बिल्डिंग में आग लग गई. बूटी मोड़ इलाके के जुमार पुल के पास स्थित BSNL बिल्डिंग में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. रविवार होने की वजह से ऑफिस में कोई कर्मी नहीं थे. आसपास के लोगों ने फोन कर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया.

Advertisement
X
रांची के बीएसएनएल बिल्डिंग में लगी आग
रांची के बीएसएनएल बिल्डिंग में लगी आग

रांची के जुमार पुल के पास स्थित बीएसएनएल ऑफिस के स्टोर रूम में रविवार को आग लग गयी. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. किसी के  हताहत होने की सूचना नहीं हैं.  शॉर्ट सर्किट के कारण बीएसएनएल ऑफिस में आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. 

मिली जानकारी के अनुसार बूटी मोड़ के जुमार पुल स्थित बीएसएनएल ऑफिस के स्टोर रूम में रविवार को अचानक आग लग गई. बीएसएनएल बिल्डिंग से धुएं का गुबार उठता देख आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोनकर आग लगने की सूचना दी. चूंकि रविवार का दिन होने के कारण बीएसएनएल ऑफिस में छुट्टी थी और कोई कर्मी नहीं थे. 

कई दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई. आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंचती आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. बीएसएनएल ऑफिस में लगी आग को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी. लोग मोबाइल के कैमरे से आग का वीडियो बनाने में जुटे हुए थे.

Advertisement

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
अभी तक आग लगने का ठोस कारण पता नहीं चल पाया है. लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण स्टोर रूम में आग लगी है. बिल्डिंग में लगी आग इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग सहम गए. घंटों काले धुएं का गुबार बिल्डिंग से निकलता रहा. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement