झारखंड के दुमका जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के चलते मकान की दीवार ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे की दोनों घटनाएं सुबह के समय हुईं और क्षेत्र में शोक का माहौल फैल गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, पहली घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के बमंखेटा गांव में हुई. यहां 10 वर्षीय एक बच्चा अमन कुमार की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि उसकी बड़ी बहन मासूम कुमारी (14 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई. जानकारी के मुताबिक, जब यह भाई-बहन घर में मौजूद थे और नाश्ता तैयार हो रहा था. तभी कच्चे ईंट और मिट्टी से बनी दीवार भरभरा कर उन पर गिर गई.
यह भी पढ़ें: 24 घंटे की तपस्या बनी जानलेवा सफर... दुमका में डाक बम महिला श्रद्धालु की मौत, तीन अन्य बेहोश
हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला. अमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम को गंभीर चोटें आईं और उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर अस्पताल भेजा गया. वहीं, दूसरी घटना सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बेलुडिह गांव में हुई. यहां 92 वर्षीय बुजुर्ग तिली मरिक की मकान की दीवार ढहने से मौत हो गई.
थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि वृद्ध अकेले घर में थे, तभी बारिश के बाद कच्ची दीवार गिर गई और वह उसके नीचे दब गए. दोनों घटनाएं इलाके में कच्चे मकानों की जर्जर स्थिति और बारिश के खतरे को उजागर करती हैं. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है.