scorecardresearch
 

'ये पैसा केवल धीरज साहू का नहीं...', झारखंड बीजेपी अध्यक्ष का गंभीर आरोप

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह पैसा केवल धीरज साहू का ही नहीं है. इसमें कांग्रेस के सभी लोग और I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं का पैसा है. धीरज साहू पर FIR दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी हो और पूछताछ होनी चाहिए. ये बहुत बड़ा scam है.

Advertisement
X
आयकर विभाग की रेड में बरामद पैसे.
आयकर विभाग की रेड में बरामद पैसे.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Dheeraj Sahu) के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. अब तक करीब 210 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी मिल चुकी है. इस मामले में झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का बयान आया है.

उन्होंने कहा कि यह पैसा केवल धीरज साहू का ही नहीं है. इसमें कांग्रेस के सभी लोग और I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं का पैसा है. धीरज साहू पर FIR दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी हो और पूछताछ होनी चाहिए. ये बहुत बड़ा Scam है.

उन्होंने कहा कि ये सामान्य घटना नहीं है. हाल के दिनों में ITकी रेड में इतनी बड़ी रकम नहीं मिली है. इन पैसों का संबंध कांग्रेस पार्टी के नेताओं से लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक है. जब प्रदेश में ED की रेड हुई थी तब गाड़ियों और एम्बुलेंस में भर-भरकर पैसे दूसरे राज्यों में भेजे गए थे.

30 आलमारियों में नोटों के बंडल मिले

दरअसल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में पिछले तीन दिन से आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. अब तक जांच एजेंसियों की इस कार्रवाई में करीब 210 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी मिल चुकी है और अभी भी कार्रवाई जारी है. पता चला है कि 30 आलमारियों में नोटों के बंडल ऐसे ही मिले हैं.

Advertisement

नोटों की गिनती में 30 से अधिक बैंक कर्मी लगे हुए हैं. नोट गिनने के लिए आठ से अधिक मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है. नोटों से भरे करीब 150 बैग बोलांगीर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में ले जाए जा चुके हैं.छापेमारी में 210 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद हुई है. ये इतनी बड़ी खेप है, इसका अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि इसे गिनने वाली मशीन फूंक गई थी, जिसके बाद हैदराबाद और भुवनेश्वर से नोट गिनने वाली बड़ी मशीनें मंगाई गई हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement