scorecardresearch
 

VIDEO: अचानक सामने आ गया 30 हाथियों का झुंड, देखते ही लोगों में मची अफरा-तफरी

झारखंड के धनबाद में हाथियों का झुंड देखकर रोड पर जा रहे लोग सहम गए. हाथी जैसे ही सड़क की एक ओर से निकलना शुरू हुए, तो लोग रुक गए. वहीं कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया. करीब 28-30 हाथियों का ये झुंड थोड़ी देर में सड़क के इस पार से उस पार निकल गया.

Advertisement
X
रोड पर अचानक आ गया हाथियों का झुंड.
रोड पर अचानक आ गया हाथियों का झुंड.

झारखंड के पांच जिलों में सिर्फ फरवरी में ही जंगली हाथी ने 16 लोगों की जान ले ली है. अभी तक वन विभाग की टीम यह पता नहीं कर पाई है कि इन मौतों के लिए एक ही हाथी जिम्मेदार है या कई हाथियों ने इन घटनाओं को अंजाम दिया है. बहरहाल, धनबाद के टुंडी की पहाड़ों में एक बार फिर करीब 30 हाथियों का झुंड नजर आया, तो लोगों में दहशत फैल गई.

दरअसल, यहां कुछ लोग रास्ते से गुजर रहे थे, उसी दौरान अचानक रोड पर हाथियों का झुंड आ गया. हाथियों को देख लोग अवाक रह गए. कुछ राहगीरों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया. लोगों का कहना है कि वन विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है. टुंडी के कई गांव के लोगों में डर का माहौल हो गया है. 

जानकारी के अनुसार, धनबाद गिरिडीह मुख्य मार्ग से करीब 28 से 30 हाथियों का झुंड गुजरते हुए टुंडी के जंगलों में जा रहा था. इस दौरान सड़क से कुछ लोग गुजर रहे थे. राहगीरों ने जब हाथियों का झुंड देखा, तो वे रुक गए और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. लोग सांसें थामकर ये नजारा देखते रहे. काफी दूर से ही लोगों ने वीडियो बनाया और हाथियों के निकल जाने के बाद आगे बढ़े.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

हाथियों का झुंड एक बार फिर टुंडी इलाके में पहुंचने से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है. बता दें कि इससे पहले भी कई बार हाथियों का झुंड इस इलाके में आ चुका है. हर बार हाथियों ने इलाके के किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. फिलहाल इलाके के ग्रामीणों ने हाथियों के आने की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दे दी है.

वन अधिकारी बोले- विभाग पूरी नजर रख रहा है, लोग सतर्क रहें

वन अधिकारी विकास परिवाल ने कहा कि जामताड़ा, गिरिडीह व पारसनाथ के जंगलों से होते हुए धनबाद के टुंडी के जंगलों में करीब 28 से 30 की संख्या में हाथियों का झुंड आ चुका है. वन विभाग पूरी तरह से निपटने में तत्पर है. गांव में रह रहे लोगों को सतर्क होने की जरूरत है. फिलहाल वन विभाग पटाखे, मसाल और जो भी जरूरत का सामान है, वह गांव में भिजवाने का काम कर रहा है.

प्रधान मुख्य वन संरक्षक शशिकर सामंत ने बताया कि पिछले 12 दिनों में हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, लोहरदगा और रांची जिलों में 16 लोग हाथी के हमले में मारे गए हैं. हाथी को कंट्रोल करने के लिए पश्चिम बंगाल की हाथी विशेषज्ञ टीम से वन विभाग ने संपर्क साधा है. झारखंड में मानव-हाथी संघर्ष में वृद्धि हुई है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021-22 में हाथी के हमलों में 133 लोग मारे गए हैं.

Advertisement
Advertisement