scorecardresearch
 

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को खुद पर हमले की आशंका... BJP और AJSU कार्यकर्ताओं पर दुर्व्यवहार का आरोप

झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने खुद पर हमले की अशंका जताई है. उन्होंने कहा कि रामनवमी के दिन उनके साथ एक कार्यक्रम में बीजेपी और आजसू के कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी की. साथ ही बॉडीगार्ड के साथ मारपीट भी की.

Advertisement
X
अंबा प्रसाद
अंबा प्रसाद

कांग्रेस से बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने खुद पर हमले की आशंका जताई है. अंबा प्रसाद का आरोप लगाया है कि आजसू और भाजपा के कार्यकर्ता राजनीति के नाम पर उनके साथ गुंडागर्दी कर रहे हैं. इसीलिए अधिकारियों से उन पर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, मामला रामनवमी के दिन का है. जब नयानगर बरकाकाना रामनवमी कमेटी की ओर से दुर्गा मंडप के प्रांगण में रामनवमी मिलन समारोह का आयोजन किया. गया था.

रामनवमी मिलन समारोह में विभिन्न अखाड़ों के लोग झांकी के साथ शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में दूर-दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे और रामनवमी के मौके पर विधायक अंबा प्रसाद भी वहां पहुंची थी. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद का आरोप है कि वहां पर उन्हें घण्ंटो बैठाया गया और जब दो शब्द बोलने के लिए उनके तरफ से आग्रह किया गया तो उन्हें मौका नहीं मिला.

अंबा प्रसाद ने बॉडीगार्ड से मारपीट का लगाया आरोप
अंबा का कहना है कि उनके बॉडीगार्ड के साथ मारपीट और उनके साथ धक्का मुक्की की गई. अंबा प्रसाद ने कहा कि राम जी किसी दल के नहीं हैं, लेकिन वहां पर आजसू के लोगों ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. अंबा प्रसाद ने उन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा कहने में उनका संकोच नहीं है कि वहां पर कोई राम भक्त था ही नहीं.

Advertisement

स्थानीय थाने में दर्ज कराई शिकायत
अंबा प्रसाद ने कहा कि उनके बॉडीगार्ड के साथ मारपीट और उनके साथ धक्का मुक्की आजसू और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की तरफ से किया गया. इसके बावजूद वह उनके गुंडों से डरने वाली नहीं है. अंबा प्रसाद ने कहा कि महिला सम्मान और महिला सुरक्षा की बात करने वाले दलों के नेता का चरित्र कैसा है यह कल उजागर हो गया. इसलिए पूरे मामले को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement