scorecardresearch
 

रांची में ऑटो चालक की गर्दन काटकर हत्या, प्रेम-प्रसंग और रंजिश की आशंका

रांची के दाशम फॉल थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने ऑटो चालक धर्मपाल मुंडा की जोजोटोली जंगल में धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी. प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश में हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कॉल डिटेल्स समेत विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

झारखंड के रांची जिले के दाशम फॉल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. नवाडीह जोजोटोली जंगल में अज्ञात अपराधियों ने 30 वर्षीय ऑटो चालक धर्मपाल मुंडा की गर्दन काटकर हत्या कर दी. मृतक बुंडू के एदेलहातु कोलमा गांव का निवासी था. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

घटना 29 नवंबर की बताई जा रही है. धर्मपाल मुंडा बुंडू से सामान लेकर फतेहपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान वह जोजोटोला जंगल के पास पहुंचा, तो दो अपराधियों ने उसका ऑटो रुकवाया. उन्होंने धर्मपाल को ऑटो से खींचकर उतारा और मारते-पीटते जंगल की ओर ले गए. वहां धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- Delhi Crime: पंचशील पार्क में बुजुर्ग की चाकुओं से गोदकर हत्या, बेटा दूसरे कमरे में था मौजूद

प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

पुलिस सूत्रों के अनुसार, धर्मपाल के फोन रिकॉर्ड से पता चला कि वह एक दोस्त की पत्नी और एक अन्य युवती के साथ घंटों बात करता था. इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. इसके अलावा, पुलिस आपसी रंजिश और लूटपाट जैसे अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल के रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है, जिससे अपराधी ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. 

मामले में पुलिस ने कही ये बात

बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि धर्मपाल मुंडा नामक युवक की हत्या हुई है. हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस कॉल डिटेल, संभावित दुश्मनों और मृतक के संबंधों की पड़ताल कर रही है. पुलिस आपसी रंजिश लुटपाट और प्रेम प्रसंग सहित विभिन्न बिन्दु पर जांच कर रही है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- अरविन्द सिंह.
Live TV

Advertisement
Advertisement