कश्मीर के कुलगाम में चल रहा एनकाउंटर चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है. घाटी में इसे हाल के दिनों का सबसे लंबा ऑपरेशन माना जा रहा है. आखल की पहाड़ी में बनी गुफाओं की ओर घने जंगल के बीच लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों का एक बड़ा समूह घिरा हुआ है. इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों का खात्मा दो दिन पहले कर दिया गया था.