बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. इस विरोध में कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि वह इस मामले में ठोस और प्रभावी कदम उठाए. प्रदर्शनकारियों ने विदेशी नीति की विफलता पर सवाल उठाए और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया. इस वीडियो में इस विरोध प्रदर्शन की पूरी जानकारी है जिसमें सवाल उठते हैं कि भारत सरकार किन कदमों के माध्यम से क्षेत्र में शांति और मानवाधिकारों की रक्षा कर सकती है.