जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. सोमवार सुबह भैंच-कलसियान इलाके में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल की इमारत पर बड़ी चट्टान गिर पड़ी, जिससे एक मासूम छात्र की मौत हो गई और चार अन्य छात्र और एक शिक्षक घायल हो गए.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि रातभर हुई मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान फिसलकर स्कूल की टिन की छत पर गिर गई. चट्टान सीधे कक्षा में घुस गई, जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे थे.
हादसे में पांच साल के बच्चे की मौत
इस हादसे में 5 साल के एहसान अली की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी चार बच्चे मोहम्मद सफीर (7), बिलाल फारूक (8), आफताब अहमद (7) और टोबिया कौसर (7) घायल हो गए हैं. साथ ही एक शिक्षक को भी हल्की चोटें आई हैं.
घायलों को तत्काल इलाज के लिए राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल, पुंछ में भर्ती कराया गया है. जिला उपायुक्त विकास कुंडल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और डॉक्टरों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का निर्देश दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख व्यक्त किया. एलजी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पुंछ के प्राइमरी स्कूल में चट्टान गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत हृदय विदारक है. ईश्वर माता-पिता को यह दुख सहने की शक्ति दे. घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस हादसे पर शोक जताते हुए प्रशासन को घायलों के इलाज और घटना की गहन जांच के निर्देश दिए. जिला प्रशासन ने राहत कार्य के तहत रेड क्रॉस फंड से मृतक छात्र के परिवार को 1 लाख और प्रत्येक घायल छात्र के परिवार को 50,000 की आर्थिक सहायता दी है. डीसी ने आश्वासन दिया कि प्रशासन पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देगा.