जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ में उत्तर प्रदेश का एक प्रवासी मजदूर तेज धार में बह गया. हादसा उस समय हुआ जब तीन मजदूर धांगरी नाले को पार कर रहे थे और अचानक पानी का बहाव तेज हो गया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कहा, यह बाढ़ क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में हुई मूसलधार बारिश के कारण आई, खासकर धांगरी नाले के कैचमेंट क्षेत्र में और इस दौरान तीन मजदूर सतही जलधारा पार कर रहे थे कि तभी अचानक पानी का स्तर बढ़ गया और वो बाढ़ की चपेट में आ गए.
तीनों मजदूरों में से दो किसी तरह तेज बहाव से बचकर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन तीसरा मजदूर, जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश निवासी प्रमोद कुमार के रूप में हुई है, तेज धारा में बह गया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया.
मजदूर को ढूंढने में जुटी SDRF
प्रमोद की तलाश के लिए तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया जिसमें पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और स्थानीय स्वयंसेवकों की टीमों को लगाया गया है. पूरा क्षेत्र खंगाला जा रहा है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मजदूर का कोई सुराग नहीं लग सका है.
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के आसपास न जाने की अपील की है, खासकर ऐसे मौसम में जब ऊपरी इलाकों में लगातार बारिश हो रही हो. अधिकारियों ने कहा कि नदियों और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है, जिससे जान का खतरा बढ़ जाता है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और निचले इलाकों में जलभराव की भी खबरें मिल रही हैं. प्रशासन ने सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है.