जम्मू के कटरा में वैष्णो देवी यात्रा के बेस कैम्प में दो दिनों के लिए हड़ताल चल रही है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. बीजेपी ने धार्मिक नगरी में नगर निगम द्वारा गैर कानूनी रूप से बनाई गई इमारतों को हटाए जाने की नोटिस के खिलाफ 48 घंटे का बंद बुलाया है.
कटरा में दुकानदारों ने भी फैसला लिया है कि वह अगले दो दिनों के लिए दुकानें बंद रखेंगे. दरअसल, हाल ही कोर्ट के आदेशों के बाद कटरा में नगर निगम ने कई दुकानों को सील कर दिया है. निगम के मुताबिक ये दुकानें गैरकानूनी तौर पर बनी हैं.
इस बीच कटरा के स्थानीय बीजेपी विधायक बलदेव राज का कहना है कि सरकार को इसमें ऑर्डिनेंस लाना चाहिए था और फिर कार्रवाई करनी चाहिए थी. बीजेपी का कहना है कि यह कटरा बंद सरकार के विरुद्ध है, जबकि वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होटल और गेस्ट हाउस खुले हैं.
कटरा एक्शन समिति ने सरकार से कहा है कि अगर उनकी मांगे जल्दी नहीं मानी जाती हैं तो हड़ताल अनिश्चितकालीन भी हो सकता है और ऐसी स्थिति में दुकानों के साथ ही होटल और लॉज को भी बंद रखा जाएगा.