scorecardresearch
 

'मुझे समझ नहीं आ रहा कि इजरायल ने ईरान पर हमला क्यों किया', बोले उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कुछ दिनों पहले अमेरिका ने बताया था कि ईरान अभी परमाणु बम बनाने के करीब भी नहीं है. तो फिर इजरायल ने ईरान पर हमला क्यों किया, यह मुझे समझ में नहीं आ रहा है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Photo: PTI)
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Photo: PTI)

इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग दिन-प्रतिदिन भीषण होती जा रही है. दोनों देशों के आसमानों में मिसाइलों की रौशनी कौंध रही है. कुछ लोग इसे इजरायल का 'आत्मरक्षा का अधिकार' बताकर जायज ठहरा रहे हैं तो वहीं कुछ इस युद्ध को गैरजरूरी मानते हैं. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि जब अमेरिका ने साफ कर दिया था कि ईरान परमाणु बम बनाने नहीं जा रहा है तो फिर इजरायल ने यह हमला क्यों किया. 

उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि इजरायल ने ईरान पर हमला क्यों किया. किस आधार पर यह हमला किया गया? कुछ दिन पहले ही अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने कांग्रेस को जानकारी दी थी कि ईरान अभी परमाणु बम बनाने के करीब भी नहीं है. फिर ऐसा क्या हुआ कि कुछ ही दिनों बाद इजरायल ने यह हमला कर दिया?'

भारत सरकार का 'ऑपरेशन सिंधु'

बता दें कि भारत सरकार युद्ध के बीच ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन सिंधु' चला रही है. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 500 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को ईरान से सुरक्षित वापस लाया जा चुका है.

नेपाल और श्रीलंका के लोगों को भी रेस्क्यू कर रहा भारत

भारत ने बुधवार को इस ऑपरेशन की शुरुआत की थी ताकि संघर्षग्रस्त ईरान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा सके. इस ऑपरेशन के तहत न सिर्फ भारतीय नागरिकों बल्कि भारत सरकार नेपाल और श्रीलंका के अनुरोध पर दोनों देशों के नागरिकों को भी ईरान से रेस्क्यू कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement