scorecardresearch
 

जम्मू–श्रीनगर हाईवे पर हादसा, CBI के युवा लोक अभियोजक आदिल अहमद की मौत

जम्मू–श्रीनगर हाईवे पर बनिहाल में हुए सड़क हादसे में CBI में तैनात 35 वर्षीय लोक अभियोजक आदिल अहमद शेख की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें अनंतनाग से SKIMS सौरा रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर कार दुर्घटना में दिल्ली सीबीआई के सरकारी वकील की मौत (Photo-ITG)
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर कार दुर्घटना में दिल्ली सीबीआई के सरकारी वकील की मौत (Photo-ITG)

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में CBI में तैनात 35 वर्षीय लोक अभियोजक की मौत हो गई. मृतक की पहचान आदिल अहमद शेख के रूप में हुई है, जो अनंतनाग जिले के बिजबेहरा क्षेत्र के कंडीपोरा गांव के रहने वाले थे.

अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार को बनिहाल इलाके में एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में आदिल अहमद शेख गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पहले GMC अनंतनाग ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर श्रीनगर स्थित SKIMS सौरा रेफर किया गया.

हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद शुक्रवार तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया. आदिल अहमद शेख केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में लोक अभियोजक के पद पर दिल्ली में तैनात थे. उनकी असमय मौत से न केवल परिवार बल्कि न्यायिक और कानूनी जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है.

यह भी पढ़ें: पत्नी का एक फोन कॉल और चली गई जान... प्रतापगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी की मौत पर खूब हुआ ड्रामा

साथी वकीलों, अधिकारियों और परिचितों ने सोशल मीडिया के ज़रिये गहरा दुख जताते हुए उन्हें एक कर्मठ और होनहार अधिवक्ता बताया. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि पूरे इलाके में शोक का माहौल है.

Advertisement

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement