हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूस्खलन से हड़कंप मच गया। चंबा के जसौरगढ़ जीरो पॉइंट पर पत्थर गिरने से दो गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। एक गाड़ी पत्थरों के साथ खाई में गिर गई। इस हादसे के वक्त अफरा-तफरी मच गई। गाड़ी पत्थरों के नीचे दब गई। संतोष की बात यह रही कि इन कारों में कोई भी उस समय मौजूद नहीं था। ड्राइवर और अन्य लोग रैन बसेरों में शेल्टर लिए हुए थे। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कदम उठाए।