scorecardresearch
 
Advertisement

हिमाचल: पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरका, देखें कैसे नदी में समाया मलबा; Video

हिमाचल: पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरका, देखें कैसे नदी में समाया मलबा; Video

हिमाचल प्रदेश में पहाड़तोड़ आफत बरस रही है. राज्य में भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आई हैं. चंबा जिले के पंचायत घजुआ में लगातार बारिश के बाद गुरुवार को एक पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर बिखर गया. पहाड़ी का मलबा नीचे नदी में समा गया. गनीमत रही कि इस लैंडस्लाइड में किसी प्रकार की जान का नुकसान नहीं हुआ. पठानकोट से सटे डांगु पीर गांव में एक पूरी पहाड़ी भरभराकर चक्की दरिया में समा गई, जिससे एक घर का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया.

Advertisement
Advertisement