हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के बाद नदियों में उफान देखा जा रहा है. आज मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. चेतावनी के मुताबिक चंबा, कांगड़ा और मंडी में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश में लगातार कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है.