प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया, जो इस मानसून में बाढ़, भूस्खलन और लगातार बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. प्रधानमंत्री ने बाढ़ प्रभावित राज्य के लिए ₹1,500 करोड़ की सहायता की घोषणा की.
उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया. हम इस कठिन समय में लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं और प्रभावित लोगों को निरंतर सहायता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.'
हवाई सर्वेक्षण के जरिए हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड की स्थिति का जायजा लिया। इस कठिन समय में हम प्रदेश के अपने भाई-बहनों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। इसके साथ ही प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। pic.twitter.com/PS0klVwo5c
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2025
हिमाचल प्रदेश को ₹1,500 करोड़ की वित्तीय सहायता के साथ केंद्र सरकार एसडीआरएफ और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त भी अग्रिम रूप से जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री ने पूरे क्षेत्र और लोगों को फिर से पटरी पर लाने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया.
पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे घर
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की चपेट में आने से जिनके घरों को नुकसान पहुंचा है, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके घरों का पुनर्निर्माण किया जाएगा. राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत होगी, स्कूलों का पुनर्निर्माण होगा. साथ ही आपदा प्रभावित लोगों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत भी मदद मिलेगी. पशुधन के लिए मिनी किट जारी किया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश में भारी बाढ़ और लैंडस्लाइड से प्रभावित कुछ लोगों से बातचीत की। उनकी पीड़ा के साथ ही त्रासदी से हुआ नुकसान मन को व्यथित करने वाला है। खराब मौसम का संकट झेल रहे हर व्यक्ति तक राहत और सहायता पहुंचे, इसके लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। pic.twitter.com/KfpyriuLwq
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2025
विशेष रूप से उन किसानों को अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी जिनके पास वर्तमान में बिजली कनेक्शन नहीं हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत, क्षतिग्रस्त घरों की जियोटैगिंग की जाएगी. इससे नुकसान का सटीक आकलन करने और प्रभावित लोगों तक सहायता शीघ्र पहुंचाने में मदद मिलेगी.
बच्चों की निर्बाध शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए, स्कूल नुकसान की सूचना दे सकेंगे और उसे जियोटैग कर सकेंगे, जिससे समग्र शिक्षा अभियान के तहत समय पर सहायता प्राप्त हो सकेगी. केंद्र सरकार ने नुकसान का आकलन करने के लिए विभिन्न मंत्रालयों की एक टीम पहले ही हिमाचल प्रदेश भेज दी है. इस टीम द्वारा प्रस्तुत विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के लिए आगे की सहायता पर विचार करेगी.
हिमाचल प्रदेश में 370 से अधिक मौतें
हिमाचल प्रदेश में 20 जून से 8 सितंबर के बीच भारी बारिश, बादल फटने, फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड के कारण 4,122 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (SDMA) और स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (SEOC) के अनुसार, राज्य में 370 से अधिक मौतें हुई हैं, जिनमें से 205 लोगों की मौत वर्षाजनित घटनाओं में हुई है, जिनमें 43 भूस्खलन, 17 बादल फटने और 9 लोग फ्लैश फ्लड में मारे गए हैं.
इस पहाड़ी राज्य में 165 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई है. इसके अलावा, 41 लोग अब भी लापता हैं. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण बुनियादी ढांचे को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है, जिससे 6,344 घर, 461 दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं. मानसून की शुरुआत के बाद से, राज्य में 136 लैंडस्लाइड, 95 फ्लैश फ्लड और 45 बादल फटने की घटनाएं दर्ज की गई हैं.